हिमाल के कपाल से
खाडी के काल तक
लेटा हुआ है एक शव
करवटें लेता, बचता बचाता
पहले फुंफकारता, फिर सुप्ताता
ऐसा लगता जैसे हो लंबी दूरी का सारथी
शायद कह रहा है - बंद करो मेरी अर्थी की आरती ।
अरे, कोई ध्यान से देखो जरा
मरा, तो आखिर कैसे मरा
सर पर गर्मी की ताप के निशान
और पैरों की उंगलियां गली हुईं
ऋषियों जैसे केश मटमैले हुए पड़े हैं
हृदय और वक्ष के संगम पर कुचले जाने की निशानियाँ जैसे सांसों को हो मारती
पर शायद कुछेक सांसें हर अंतराल पर फ़ुसफ़ुसातीं - व्यर्थ है मेरी अर्थी की आरती ।
देखो कितनी तीव्र गति से वीभत्स हुआ जाता इसका तन
शंकित ही है, इस दशा-दिशा में, बचता होगा क्षण भर जीवन
तभी अचानक उस मृत शव में हरकत आई
जैसे घंटियों की बधिर कर देने वाली टनटन से अपने कानों को बंद कर रही हो
और कहने की कोशिश कर रही हो
इन जड़बुद्धियों को कौन बताये, वैद्य हैं अपरिहार्य अभी, नाकि पंडित उमा और भारती
शीघ्र करो, तीव्र करो, वरन मेरी तो क्या, अपूर्ण ही रह जाएगी मेरी अर्थी की भी आरती ।
--
ps
No comments:
Post a Comment